Saturday, 22 November 2025

 पंडितजी अब घर के एकदम सामने थे और घर से उनकी दूरी बस 50 मीटर रह गई थी मगर अब यहाँ उनकी साइकिल के पिछले टायर पर जैसे मानो किसी ने पहाड़ रख दिया हो, साइकिल वहीं जाम हो गई, पिछला टायर रिम सहित पूरा मूड गया और पंडितजी भी पास ही में जा गिरे, उनको साइकिल के पीछे किसी बड़े जानवर के होने का एहसास हुआ मगर उनको अब वहाँ नहीं रुकना था तो पंडितजी सरपट अपने घर की तरफ भागे वो जानवर भी पीछे भाग लिया!

No comments:

Post a Comment

  Best Cars in India 2026 - Top 10 Cars with Prices & Images 1 hour ago —  Best cars in India · Tata Sierra · Price · Images · Launched ...